Auto

125Cc सेगमेंट की सभी बाइक्स के होश उड़ाने मार्केट में आई Hero Classic 125

Hero Classic 125:- Hero कंपनी के द्वारा निर्मित Hero Classic 125 को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि आपको इस बाइक में बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के धांसू फीचर्स, कीमत और दमदार इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।

Hero Classic 125 Price

Hero Classic 125 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 1,35,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीदने वाले है और इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब इसके दीवाने भी होने वाले है।

Hero Classic 125
Hero Classic 125

Hero Classic 125 Features

Hero Classic 125 में आपको सिंगल चैनल एबीएस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर्स, एलईडी यूनिट्स, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट, डिजिटल मीटर, स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक मीटर और फील्ड इंडिकेटर, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल एबीएस जैसे धांसू बाइक्स को कड़ी टक्कर भी देनी वाली है।

Hero Classic 125 Engine

कंपनी ने Hero Classic 125 में 124cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 12.8 PS का पावर और 13 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही इस बाइक में आपको 60 kmpl का शानदार Mileage भी देता है। इस बाइक की इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में आती है।

यह भी पढ़ें:-

रापचिक लुक वाली KTM 890 Duke को देख सभी बाइक्स के छूट जायेंगे पसीने

TVS Apache RTR 310 के धांसू फीचर्स को देख सबके निकल जायेंगे पसीने

ये धांसू फीचर्स और कम कीमत वाली Bajaj Pulsar NS400 ने मार्केट में मचाया धमाल

Kawasaki Z900RS के धांसू स्पीड को देख सबको याद आ जाएगी उनकी नानी

Aabhash Chandra

मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button