पापा की परियों के दिलों पर राज करेगी Honda ADV 160, जाने खासियत
Honda ADV 160:- Honda कंपनी पुरे दुनिया भर में अपने शानदार बाइक और स्कूटी के लिए जानी जाती है और इनकी सबसे ज्यादा बाइक्स और स्कूटी इंडिया में बिकती है। इसको देखते हुए कंपनी इंडिया में Honda ADV 160 को लॉन्च करने वाली है।
Honda ADV 160 Price
Honda ADV 160 की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ये स्कूटी की कीमत मात्र 1.20 लाख रूपये रखेगी और इसके साथ ही कंपनी इसके टॉप वेरिएंट की कीमत मात्र 1.5 लाख रूपये रखेगी।
Honda ADV 160 Features
Honda ADV 160 में आप सभी को फीचर्स के नाम पर ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और सेफ्टी वाइज साइड स्टैंड इंजन, USB चार्जिंग प्वाइंट, हजार्ड लाइट, LED लाइट सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सेल्फ स्टॉर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Honda ADV 160 Engine
कंपनी ने Honda ADV 160 में 154cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये स्कूटी को 16 बीएचपी की पावर और 15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है।
Also Read: पंच को उसकी औकात दिखाने इंडियन मार्केट में आ रही है Hyundai Inster EV
Also Read: Toyota Taisor के शानदार फीचर्स को देख सभी के निकल जायेंगे पसीने