Yamaha RX 100 के नए फीचर्स और नई लुक को देख आप हो जाओगे इसके दीवाने
Yamaha RX 100:- Yamaha RX 100 ये बाइक अपने समय की सबसे तेज और लोगो द्वारा ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक थी। लेकिन कुछ वजह से कंपनी को इस बाइक को बंद करना पड़ा और अब कंपनी इसे एक बार फिर इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। तो चलिए जाने इस बाइक के नए फीचर्स के बारे में।
Yamaha RX 100 Price
Yamaha RX 100 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 1.1 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीदे गा और इसके साथ ही ये बाइक में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स और जोरदार इंजन को देख लोग इस बाइक को खूब पसंद भी करते है।
Yamaha RX 100 Features
Yamaha RX 100 में आपको डिस्क ब्रेक ब्रेक, डिजिटल LCD स्पीडमीटर, मोबाइल डिजिटल स्पीडमीटर, डुअल-चैनल एबीएस, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन, मल्टीप्ल पावर मोड्स, कॉर्नर रिंग, मैनेजमेंट फंक्शंस, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल क्लस्टर, फील्ड इंजेक्शन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर ऑडोमीटर, फ्यूल गेज और LED हेडलाइट जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Yamaha RX 100 Engine
Yamaha RX 100 में आपको 100 सीसी का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो की इस बाइक को 8.9 बीएचपी की पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 68 kmpl का धांसू माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। ये बाइक का इंजन 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
125 cc सेगमेंट की बाइक्स की किंग बनने मार्केट में आई Keeway SR 125
सभी बाइक्स को ऑफ रोडिंग में हराने मार्केट में आई Honda NX400
35 kmpl के धांसू माइलेज के साथ मार्केट में आई Royal Enfield Scram 411
अपने धांसू लुक के साथ Kawasaki Ninja ZX 10R ने की मार्केट में एंट्री