West Singhbhum News: चक्रधरपुर में CRPF के आराहासा कैंप में जरूरतमंदों को कंबल और पाठ्य सामग्री दी गई
West Singhbhum News:सीआरपीएफ 60 बटालियन ने चक्रधरपुर में आराहासा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। सीआरपीएफ 60 बटालियन कमाण्डेन्ट अम्बुज मुथाल ने महिलाओं, वृद्धों और बच्चों को मच्छरदानी, सोलर लैम्प, लुंगी, साड़ी, डेगचा, कम्बल और कृषि उपकरण दिए।
इस दौरान स्कूली बच्चों और युवा लोगों को पठन-पाठन और खेल सामग्री भी दी गई। यहां उपस्थित सहायक कमाण्डेन्ट 60वीं वाहिनी गिरीश कुमार ने स्थानीय निवसियों, बच्चों और युवाओं को नक्सलवाद और जीवनशैली को बेहतर बनाने के बारे में बताया।
उनका कहना था कि सीआरपीएफ के निरंतर सिविक एक्शन प्रोग्राम में ऐसे कार्यक्रम होते हैं और आगे भी होंगे। ऐसे कार्यक्रमों का लक्ष्य बल के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय बनाना है और एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना है। सीआरपीएफ आम जनता के सुख-दुख में सहभागी है और उनकी मदद के लिए तत्पर है। ग्राम आराहासा और आसपास के बहुत से ग्रामीण इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।