नई 2024 Audi A3 की टेस्टिंग हुई शुरू, अप्रैल तक हो सकती है लॉन्च

Audi A3

ऑडी इस साल अपनी नई जनरेशन की ऑडी A3 सेडान कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

इसके लुक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें नए डिजाइन का बंपर, नया फ्रंट लुक दिए जाने की उम्मीद है।

ऑडी A3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

इसमें 7-स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलेगा और यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 241 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड तक चलेगी। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 से 32 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस सेडान के किनारों पर ऐरो कट शार्प एज, ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।

More Details

2024 Audi A3 से जुडी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें...

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।