Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 700 किमी

Kia EV6

Kia India (किआ इंडिया) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 लॉन्च कर दी है।

Kia EV6 को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में 59.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग दी है।

किआ ने गुरुवार को ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

किआ के मुताबिक उसे इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग हासिल हुई है।

इनमें ज्यादा किफायती वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव है और हाई-स्पेक वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव है।

Kia EV6 में 700 किलोमीटर से ज्यादा की WLTP- प्रमाणित रेंज (यूरोपीय मानक) है।

More Details

Kia EV6 से जुडी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें...

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।