Jawa अपनी 42 Bobber का ब्लैक मिरर वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है 

Jawa 42 Bobber

कंपनी ने जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल का 'ब्लैक मिरर' वेरिएंट लॉन्च कर दिया।

इस बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक में यामाहा R15 V4, हीरो करिज़्मा, सुजुकी जिक्सर और रॉयल एनफील्ड 350 होगी। 

जावा 42 बॉबर में जैस्पर रेड डुअल टोन, मूनस्टोन व्हाइट और मिस्टिक कॉपर भी शामिल हैं।

ब्लैक और सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील के अलावा, 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल जायेगा। 

इस बाइक के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है, जो की स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी दी गयी है।

इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और इस बाइक को 2,25,187 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

इस बाइक में खास फीचर के तौर पर क्रोम टैंक के साथ ब्लैक-आउट ग्राफिक्स और दोनों घुटनों के लिए नी ग्रिप भी मौजूद है।

More Details

Jawa 42 Bobber से जुडी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें...

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।