इस इलेक्ट्रिक कार में मिलता है 613 km की रेंज, 260 kmph घंटे की टॉप स्पीड

Porche Macan EV

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड दुनियाभर की कंपनियों को आकर्षित कर रही है।

पॉर्शे (Porsche) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Porche Macan EV को लॉन्च कर दिया है.

यह एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में दो वैरिएंट्स में बेची जाती है, लेकिन भारत में इसके केवल एक Macan टर्बो वैरिएंट आया है। 

आकर्षक डिजाइन और दमदार बैटरी से लैस इस एसयूवी को 1.65 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा है, कंपनी ने इसमें 95 kWh क्षमता की बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है.

कंपनी का दावा है कि इससे इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 613 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

बैटरी को चार्ज करने के लिए 270 kW क्षमता का डीसी फास्ट चार्जर दिया गया है जो 21 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाती है। 

More Details

Porche Macan EV से जुडी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें...

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।