Hero की ये Surge S32 बस 3 मिनट में स्कूटर बन जाएगा थ्री-व्हीलर

Hero Surge S32

हीरो मोटोकॉर्प ने एक ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया है जो टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर दोनों का काम करता है.

500Kg का वजन उठार 50Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी ये गाड़ी।

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को जरूरत पड़ने पर थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला जा सकता है.

हीरो वर्ल्ड 2024 में सर्ज S32 (Surge) मल्टी पर्पज थ्री-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है.

पहले ये एक थ्री-व्हीलर होता है जिसकी फ्रंट सीट पर 2 लोगों के बैठने की जगह होती है।

कंपनी इस सीरीज में कुल 4 वैरिएंट S32 PV, S32 LD, S32 HD और S32 FB लॉन्च करेगी.

इसके थ्री-व्हीलर कार्गो यूनिट में 10 Kw की पावर मिलती है. 

More Details

Hero Surge S32 से जुडी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें...

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।