फंदे से झूलता हुआ मिला एक विवाहित महिला का शव, मायकेवालों ने लगाया दहेज़ हत्या का आरोप
Giridih News
Giridih
गिरिडीह के धनवार के परसन ओपी में मंगलवार को 22 वर्षीय विवाहिता तरन्नुम खातून का शव फंदे से झूलता हुआ मिला।
FIR
मृतक तरन्नुम के मायकेवालों ने सरफुद्दीन अंसारी, ससुर मुस्तकीम अंसारी और उनके पति परसन ओपी को दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
Hungama
तरन्नुम के परिजन मंगलवार को सौ की संख्या में उसके ससुराल बंदेटांड गांव पहुंचे, जहां कुछ देर तक हंगामा हुआ।
Marriage
जानकारी के अनुसार धनवार के बोना कोड़ाडीह गांव निवासी मो. मसरफ अली की बेटी तरन्नुम की शादी सरफुद्दीन अंसारी से हुई थी।
Dowry
शादी के बाद से ही तरन्नुम को बुलेट लाने को लेकर परेशान किया गया था। जबकि उसके मायकेवालों ने पहले ही दामाद को एक मोबाइल दी थी।
More Details
इस घटना से जड़ी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें।
Swipe Up
Telegram Channel
ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें।
Swipe Up
Whatsapp Channel
ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें।
Swipe Up
Conclusion
अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!
More