ऑटो और कार की टक्कर में 3 महिलाएं घायल

Road Accident

Location

मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग पर दरदाही के निकट कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Police

मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई।

Injured

घायल: राजधनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद निवासी 35 वर्षीय गीता देवी, 40 वर्षीय देवंती देवी और 45 वर्षीय गगरेसिंघा निवासी सारो देवी बताया गया है।

Auto

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो मरकच्चो से सवारी लेकर बरियारडीह जा रहा था।

Car

दरदाही चौक से आगे बढ़ते ही एक मोड़ पर ऑटो से सामने से तेज गति से आ रही कार (JH-02AJD- 4696) की सीधी टक्कर हो गई।

Action

इसके बाद उसे कोडरमा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है।

More Details

इस दुर्घटना से जड़ी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें।

Whatsapp Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें। 

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!