2 साल की बच्ची ने पिया कीड़े मारने की दवा, बच्ची की मौत…

Latehar News

Parents

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची के माता-पिता किसी निजी काम से बालूमाथ आये थे। 

Reaction

शाम जब वे घर पहुंचे तो वह अपनी बची को घर में ढूंढने लगे उन्होंने देखा कि बच्ची निचे जमीन पर गिरी हुई थी। 

Death

और उसके मुंह से सफेद रंग का झाग निकल रही थी.

Hospital

बच्ची हिल डोल भी नहीं रही थी उसके माता पिता बहुत घबरा गए और अपने किसी निजी हॉस्पिटल में पहुंचे।

Report

जहां डॉक्टरों ने तुरंत उस बची को इमरजेंसी रूम में ले गए, कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया |

Poison

उनके परिवार के सदस्य नरेश तुरी ने बताया कि टमाटर की खेती के लिए घर में कीटनाशक दवा रखी हुई थी।

More Details

इस घटना से जड़ी और अधिक जानकारी के लिए Swipe Up करें।

Whatsapp Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज्वाइन करें। 

Telegram Channel

ऐसे ही Jharkhand से संबंधित ताजा खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करें। 

Conclusion

अगर आपको हमारी ये Story पसंद आयी और आप ऐसी और भी जुडी स्टोरीज देखना चाहते है तो Swipe Up करें...!