विसर्जन घाटों को सुधारने के लिए DC और SDM को लिखा पत्र
Jamshedpur (आदित्यपुर): रोड नंबर 32 स्थित सूर्य मंदिर घाट पर आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के 12 पूजा पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। बरसात और बाढ़ ने उनकी हालत खराब कर दी है। विसर्जन घाट जाने के रास्ते में कई गड्ढे हैं। जन कल्याण मोर्चा ने डीसी और एसडीएम सरायकेला को पत्र लिखकर खराब हो चुके घाट को सुधारने की कोशिश की है। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।
आदित्यपुर में 37 पूजा पंडाल हैं। इनमें से 25 पंडालों की मूर्तियों को बिष्टुपुर में बोधनवाला घाट पर विसर्जन किया जाता है, जबकि 12 पंडालों की मूर्तियों को रोड नंबर 32 पर स्थित सूर्य मंदिर घाट पर विसर्जन किया जाता है।
बाढ़ और बरसात ने वहां की हालत खराब कर दी है। यहां व्यापक स्तर पर काम करना चाहिए। जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि मोर्चा ने 22 सितंबर को ही जिले के डीसी और एसडीएम को पत्र लिखा था, जिसमें समय रहते विसर्जन घाट की मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था।
DC ने दुर्गा पूजा के लिए आदित्यपुर नगर निगम को नोडल एजेंसी बनाया है, जो यहां की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। उनका कहना था कि रिमाइंडर पत्र अधिकारियों को भेजे जाएंगे।