Garhwa News: विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में 6.64 करोड़ से दो सड़क बनाने का कराया ऐलान
Garhwa: 6.64 करोड़ रुपये की लागत से मझिआंव और बरडीहा प्रखंडों में दो पुल का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने किया। उस समय मझिआंव प्रखंड में बोदरा गांव के बिछी टोला में 3.89 करोड़ रुपये की लागत से बोदरा से कोल्हुआ तक और बरडीहा प्रखंड में मझिगावां गांव से बरछाबान्ध होते लावा चम्पा तक 2.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विशेष पथ मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया गया।
कुछ इस प्रकार बनेगी सड़के
लावा चम्पा विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल से पहले कहीं पर गाड़ी नहीं चलती थी, लेकिन अब हर गांव में पक्की सड़क है। विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्षेत्र में चालीस रुपये का कम्बल बांटकर और सड़कों पर जेसीबी लगाकर जन सेवा का ढोंग कर लोगों को लुभाने में लगे हैं। चुनाव जीतते ही इमलिया टिकर से महुगाई तक सड़क बनाएंगे और मझिगावा में भी सड़क बनाएंगे। तथा बिछी में सामुदायिक भवन और श्मशान घाट बनाएंगे। बरडीहा प्रखंड के लावा चम्पा गांव में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कुसुमियांदामर गांव के कांग्रेस पार्टी के आठ सदस्यों को भाजपा में शामिल किया. कार्यक्रम के दौरान ही। विधायक ने फुजैल अंसारी, जाकिर अंसारी, सलीम अंसारी, गुलाम सरवर अंसारी, हसन अंसारी, कसमुदिन अंसारी, नसीम आलम अंसारी और गुलाम रब्बानी को माला पहनाकर भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया।
Also Read: CM चंपाई सोरेन आज जमशेदपुर पहुंचकर जारी करेंगे अबुआ आवास योजना की पहली किस्त