Ranchi News: उत्पाद विभाग के द्वारा की गई नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी
Ranchi: रांची के नामकुम के लोवाडीह में उत्पाद विभाग ने नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री में छापेमारी की। इस छापेमारी 25 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है। जो अलग-अलग ब्रांड की शराब है। इसके साथ-साथ स्प्रिट , शराब की खाली बोतले , स्टीकर और केमिकल भी प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार ये लोग केमिकल से नकली शराब निर्माण कर रहे थे। और इसे ओरिजनल शराब के मुकाबले यह शारब की कीमत भी कम रखी गई थी। जिसे बाजार में कम दाम में बेचा जाने वाला था। ये सब अवैध शराब की कारोबारी कोलकाता से नकली शराब के मामले में जुड़े है।
नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री में छापेमारी हुई
और यह नकली शराब वह टैंकरों से चोरी कर बेचते थे। और उसमे कई मिलावट की जाती थी। सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर लंबे समय से नकली विदेशी शराब बना रहा नरेश सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also read : जाने किस कारण से छात्र कर रहे JPSC परीक्षा को रोकने की मांग
Also read : पुलिस को तीन दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का मिला शव