Ranchi News: उग्रवादियों ने गिट्टी बनाने वाली मशीनों को किया आग के हवाले ‘जाने क्या है पूरा मामला’
Ranchi: रांची, झारखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा में नक्सलियों ने एक क्रशर प्लांट पर हमला कर 3 वाहनों और मशीनों को जला दिया। माना जाता है कि उन्होंने राउंड फायरिंग भी की। प्लांट को बंद करने की धमकी दी और कर्मचारियों से मोबाइल छीन लिए।
हाथ में हथियार लेकर किये हमला
प्लांट पर लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर 4-5 हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। पहले उन्होंने प्लांट के पास मौजूद तीन हाइवा ट्रक और मशीनों में आग लगाकर आतंक फैला दिया। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों से छह मोबाइल फोन चुरा लिए।
नक्सलियों ने कर्मचारियों को बताया कि वे कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान का आदमी हैं और उनकी अनुमति के बिना काम नहीं किया जाएगा। उन्हें बताया गया कि बीते 28 फरवरी को उनके कर्मचारियों को नक्सली कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान से एक धमकी भरा फोन मिला था, जिसमें काम बंद करने की धमकी दी गई थी। जनवरी 2023 में भी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान ने क्रशर में घुसकर कर्मचारियों को मार डाला था और एक लेटर पैड पर 5 लाख रुपए की लेवी देने का आदेश दिया था।
Also read: जाने खूंटी में लोकसभा चुनाव के लिए BJP और कांग्रेस की क्या है तैयारियां