इंडियन मार्केट में अपना जलवा दिखाने आई ट्रक जैसी पावर वाली Tata Safari
Tata Safari:- टाटा कंपनी अपनी इस नयी-नवली Tata Safari को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के बाद से ही ये कार बहुत डिमांड में चल रही है क्योकि इस कार में बहुत प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए देखे इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को।
Tata Safari Price
Tata Safari कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र Rs 15,49,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस प्रीमियम फीचर्स वाले कार के इंजन और प्रदर्शन के सामने कुछ भी नहीं है।
Tata Safari Features
Tata Safari में आपको एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स, फ्लश डोर हैंडल, क्लाम्सhell टेलगे, रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन, क्लैमशेल टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और फ्लश डोर हैंडल्स, आधुनिक डीआरएलएस और हेडलाइट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंगSystem, Central Locking, छोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट, टेल्ड लाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Tata Safari Engine
इस धांसू कार में कंपनी ने 1956 cc की फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की इस कार को 267.62 bhp बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 14 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
Nissan Magnite को मात्र और मात्र 1.33 लाख में अपने घर का सदस्य बनाए
प्रीमियम डिज़ाइन वाली Kia Carnival ने मचा रखा है पुरे मार्केट में तहलका
दमदार इंजन और फीचर्स वाली Mahindra XUV 3XO ने मार्केट में मचाया तहलका
शानदार फीचर्स वाली Royal Enfield Hunter 350 पे कंपनी ने दिया धांसू ऑफर