Koderma News: ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में मंडराया आग का खतरा, समय रहते बुझाकर टाला गया बड़ा हादसा
Koderma: कोडरमा-लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन के कोडरमा जिले के परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद रेलवे कर्मियों ने इंजन से सटी बोगी के पहिये के नीचे से आग की लपटें निकलती देखीं. इसकी सूचना तत्काल चौबे रेलवे स्टेशन को दी गयी।
स्टेशन मास्टर ने आपातकाल के चलते ट्रेन को चौबे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद और अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पहिए सहित बोगी की मरम्मत की गई।ब्रेक टूट गया था. कुछ देर बाद ट्रेन अगले स्टेशन की ओर चल पड़ी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यात्रियों ने बताया कि परसाबाद रेलवे स्टेशन के बाद अगले डिब्बे से तेज घर्षण की आवाज सुनाई दी और धुएं की लपटें पीछे की बोगी तक पहुंच गईं. ट्रेन का एक हिस्सा टूटने वाला लग रहा था. जब ट्रेन चौबे स्टेशन पर रुकी तो सभी यात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे से कूद पड़े. उस वक्त ट्रेन के करीब पांच पहियों से भीषण आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
Also read : आज की 22 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : ट्रेन हादसे में एक युवक की हुई दुःखद भारी मौत