Jamtara News

Jamtara News: ट्रेन हादसे का जायजा करने पहुंची जांच टीम घटनास्थल पर, जाने क्या है अभी के हालात

Jamtara: बिहार के जमुई जिले के दो लोगों ने बीती रात हावड़ा-नई दिल्ली अप रेलवे लाइन पर कालाझरिया में जामताड़ा जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर काशीटांड हॉल्ट और करमाटांड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुए ट्रेन हादसे में मारे गए।

क्या है वर्तमान स्थिति?

हमारे रिपोर्टर ने घटनास्थल की सुबह जांच की। यहां रेलवे ट्रैक के चारों ओर ट्रेन यात्रियों के कई जूते और चप्पल, पानी की बोतल और फटे कपड़े पड़े थे। ये रेलवे ट्रैक कर्व यानी मोड़ बनाती हैं। हादसे वाले स्थान पर अभी भी आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर कई सारे स्कूली बच्चे बैग टांगे भी पहुंच रहे है।

Also Read: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव – जाँच में पुलिस

जामताड़ा में हुए ट्रैन हादसा
जामताड़ा में हुए ट्रैन हादसा

हादसे की जाँच कर रही है टीम

गुरुवार दोपहर को आसनसोल रेल मंडल के सेफ्टी विभाग से पांच सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे की जांच की। टीम मीडिया से दूर रह रही है। हादसे का पता लगाने के लिए जांच टीम ने दोनों ट्रैक की वीडियोग्राफी भी की। और इसके साथ पोल की संख्या भी दर्ज की गई। स्थानीय लोगों से भी अफवाहों पर पूछताछ की गई।

जाने कैसे हुआ हादसा

रात करीब 7 बजे इस कर्व पर भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर सुनकर यात्री अंधेरे में भागने लगे। यहां से चार किलोमीटर पहले काशीटांड हॉल्ट से आसनसोल-झाझा EMU पैसेंजर खुला। लाइन कर्व होने से इधर-उधर चल रहे यात्रियों का ध्यान ट्रेन पर नहीं पड़ा। उस समय बहुत से लोग भागकर काशीटांड़ और करमाटांड़ में रुके, और दो लोग काल के गले में समा गए।

Also Read: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते पूरा जामताड़ा हुआ राममय, पुलिस को किया गया अलर्ट

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button