Auto

Toyota कंपनी के Toyota Raize को देख सबके निकलने वाले है पीसने

Toyota Raize:- आज में आप सभी को टोयोटा कंपनी एक बहुत ही शानदार कार के बारे में बताने वाला हूँ। जो की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कार होने के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। अगर आपको भी इसके बारे में और कुछ जनना है तो आप इस रिपोर्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Toyota Raize की कीमत

कंपनी ने Toyota Raize की कीमत लगभग Rs 9.8 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ये कार के दमदार इंजन और प्रदर्शन के समाने कुछ भी नहीं है। लेकिन तो भी कंपनी ने इसकी कीमत बहुत कम रखी है।

Toyota Raize
Toyota Raize

Toyota Raize की प्रीमियम फीचर्स

Toyota Raize में आपके लिए कंपनी ने एग्रेसिव साइड बॉडी स्लाइडिंग, बड़ी फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, अलॉय व्हील्स, 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, ऑटो AC और क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टिविटी ऑप्शन, ऑटो ऐसी कण्ट्रोल सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स जैसे फीचर्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया है।

Toyota Raize की धमाकेदार माइलेज

Toyota Raize में 1.5 लीटर का K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 100.6 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसके साथ ही यह कार हमे 25 kmpl का माइलेज भी देती है।

यह भी पढ़ें:-

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में दमदार रेंज के साथ आई Tata Punch EV

मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च हो चुकी है Toyota Fortuner 2024

कार मार्केट में भूचाल लेके आ रही है Kia Sonet, जाने इसके खासियत के बारे में

KTM के छक्के छुड़ाने आई TVS कंपनी की TVS Apache Rtr 310

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button