Auto

Toyota Raize के लुक को देख लड़कियाँ हो जाएँगी आप पे फ़िदा

Toyota Raize:- इंडियन मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए Toyota Raize ने पुरे मार्केट में पूरी तरह से तहलका मचा के रखा है क्योकि इसमें कंपनी ने बहुत दमदार फीचर्स और धांसू इंजन का इस्तेमाल किया है। तो चलिए देखें Toyota Raize की शानदार फीचर्स को।

Toyota Raize की कीमत

कंपनी ने Toyota Raize की कीमत मात्र Rs. 9.8 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस कार के फीचर्स और इंजन के सामने बहुत कम है और इसके साथ ही यह कार के लुक को देख सब कोई होजाएंगे इसके दीवाने।

Toyota Raize
Toyota Raize

Toyota Raize के फीचर्स

Toyota Raize में कंपनी ने डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टिविटी ऑप्शन, ऑटो ऐसी कण्ट्रोल सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स, एग्रेसिव साइड बॉडी स्लाइडिंग, बड़ी फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, अलॉय व्हील्स, 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, ऑटो AC और क्रूज़ कंट्रोल जैसे और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।

Toyota Raize का इंजन

Toyota Raize में 1.5 लीटर का K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 100.6 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसके साथ ही यह कार हमे 25 kmpl का माइलेज भी देती है।

यह भी पढ़ें:-

Kia Carnival के लुक्स को देख सबके निकलने वाले है पसीने

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स को देख प्रीमियम कार के भी निकल जायेंगे पसीने

ortuner के कीमत पर उड़ाए Mercedes Maybach EQS के मज़े

हुंडई क्रेटा का मार्केट डाउन करने आई Toyota Corolla Cross

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button