Auto

Toyota Corolla Cross के बाद मार्केट पे राज करने आई Toyota Raize

Toyota Raize:- Toyota Raize ये कार टोयोटा की सबसे छोटी और दमदार कारों में से एक है। जिसके शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक को देखे लोग इसके पीछे पागल हो रहे है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के शानदार फीचर्स, कीमत और धाकड़ इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।

Toyota Raize Price

Toyota Raize कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र Rs 9.94 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने के कारण ये कार को हर कोई खरीदने वाला है और इसके साथ ही यह कार में इस्तेमाल हुए फीचर्स की वजह से ये कार बहुत फेमस भी होने वाला है।

Toyota Raize
Toyota Raize

Toyota Raize Features

Toyota Raize में आपको एग्रेसिव साइड बॉडी स्लाइडिंग, बड़ी फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, अलॉय व्हील्स, 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, ऑटो AC और क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टिविटी ऑप्शन, ऑटो ऐसी कण्ट्रोल सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।

Toyota Raize Engine

Toyota Raize में आपको 1.5 लीटर का K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो की 100.6 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसके साथ ही यह कार हमे 25 kmpl का माइलेज भी देती है।

यह भी पढ़ें:-

टाटा सफारी को करदो अलविदा क्योकि Toyota Innova Crysta में मिलेंगे लजवाब फीचर्स

Mahindra को पानी पिलाने मार्केट में आई Maruti XL7, जाने खासियत

कम कीमत में उठाये Renault Triber जैसे 7 सीटर कार के मजे, जाने कीमत

सभी इलेक्ट्रिक कारों के बीच अपना दबदबा कायम करेगी मॉर्डन लुक वाली Mahindra BE 05

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button