Auto

Toyota BZ4X करेगी अपने धांसू रेंज और फीचर्स से पुरे मार्केट पे राज

Toyota BZ4X:- Toyota कंपनको तो सब जानते होंगे लेकिन toyota की इस नई कार के सामने ये दोनों कुछ भी है। Toyota भारत में अपनी एक नाइ कार को लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम Toyota bZ4X है। Toyota की ये कार बहुत शानदार होने वाली है।

Toyota BZ4X Price

Toyota BZ4X की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 35 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। बहुत ज्यादा कीमत होने के वजह से ये कार को हर कोई नहीं खरीद पाता है। लेकिन इसके फीचर्स और प्रदर्शन को देख ये कार को सब खूब पसंद करने वाले है।

Toyota BZ4X
Toyota BZ4X

Toyota BZ4X Features

Toyota BZ4X में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाउड-आधारित नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, Apple CarPlay, Android Auto, कनेक्टेड सर्विस, हम्बरहेड शेप, जलवायु नियंत्रण, आरामदायक स्टोरेज स्पेस, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, अनुकूल आकार, चार्जिंग पोर्ट, एयरो फ्लिपर्स, पैनोरमिक सनरूफ और 120-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।

Toyota BZ4X Engine

Toyota BZ4X में कंपनी ने 150kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये इलेक्ट्रिक कार को 201 hp की पावर जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 7.5 सेकंड में पकड़ लेता है।

यह भी पढ़ें:-

सभी कोई को अपना दीवाना बनाने मार्केट में आई Skoda की Skoda Enyaq

कम कीमत में आपको Volkswagen Virtus में मिलेंगे धांसू और प्रीमियम फीचर्स

Fortuner का काल बनके मार्केट में तहलका मचाने आयी Kia Carnival

धांसू फीचर्स और रेंज के साथ मार्केट में आई BYD Seagull, जाने खासियत

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button