Deoghar: टॉवर चौक के पेट्रोल पंप पर झपकी लगते ही गार्ड की बाइक हुवी गायब

Ravi Rawani
1 Min Read
टॉवर चौक के पेट्रोल पंप पर झपकी लगते ही गार्ड की बाइक हुवी गायब

मंगलवार की सुबह देवघर नगर थाना के टावर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से चोरों ने एक बाइक चोरी की।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

मंगलवार की सुबह देवघर नगर थाना के टावर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से चोरों ने एक बाइक चोरी की। इस मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी सचिन राज ने नगर थाना में शिकायत की है।

- Advertisement -

बताया कि उसके पिता सरकारी गार्ड हैं। मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे के आसपास टावर चौक के पेट्रोल पंप के पास बाइक पर बैठकर काम करने लगे। उसी समय उन्हें झपकी आ गई। जब मैं नींद से जाग गया, तो मैंने देखा कि बाइक गायब है। उसने आसपास काफी खोज की, लेकिन कुछ भी नहीं पाया।

Deoghar Bike Chori
Deoghar Bike Chori

नगर पुलिस ने आवेदन लिया है और खोज में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *