Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा की धूम मची
Char Dham Yatra 2024:- केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा की धूम मचीआज से चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है। छह महीने बाद आज अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद विशेष पूजा-अर्चना की गयी।
इस दौरान धाम मंत्रों की ध्वनि, सेना की ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड की भक्ति धुनें, ‘बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ गूंजती रहीं। हेलीकॉप्टर ने तीर्थयात्रियों पर फूल भी बरसाए. मंदिर के कपाट खुलने के बाद करीब दस हजार लोगों ने दर्शन किये। कपाट खुलने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी गीता के साथ मौजूद रहे. इस खास मौके पर मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर के आसपास कुछ भक्त ढोल बजाकर जश्न मनाने लगे तो कुछ लोग डमरू बजाकर नाचते नजर आए।
गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर में खुलेंगे।
उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम भी सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस दौरान परिसर में हजारों लोग मौजूद थे। कपाट खुलते ही पूरा मंदिर जय मां यमुना का उद्घोष करने लगा। चार धामों में से दो का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश-प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार चारधाम यात्रा नया रिकार्ड बनाएगी। गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर में खुलेंगे। इतना ही नहीं चारधामों में से एक बद्रीनाथ के कपाट रविवार को खुलेंगे।
Also Read: हेमंत सोरेन के करीबियों का जमीन घोटाले में पर्दाफाश, ईडी ने तीन को किया गिरफ्तार एच