Mahindra Thar Roxx के फीचर्स को देख प्रीमियम कार के भी निकल जायेंगे पसीने
Mahindra Thar Roxx:- Mahindra Thar Roxx यह कार ने मार्केट में आने से पहले ही सभी कोई को अपना दीवाना बना लिया था। इस कार में आपको बहुत धांसू लुक और अद्भुत फीचर्स देखने को मिलने वाला है। तो आईये जाने इस कार की खासियत के बारे में।
Mahindra Thar Roxx की कीमत
Mahindra Thar Roxx की कीमत कंपनी ने मात्र Rs. 20 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस कार की कम कीमत होने के बाद भी इस कार की तुलना हमेसा टोयोटा फोर्टनेर जैसी तगड़ी कार से होती है।
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
Mahindra Thar Roxx में कंपनी ने फ्लेयर्ड व्हील आर्च, कनवर्टिबल हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप ऑप्शन, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), हेडलैम्प्स, प्रीमियम फैब्रिक, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक एयर कंडीशनिंग वेंट जैसे और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Mahindra Thar Roxx का इंजन
Mahindra Thar Roxx में आपको 2.0-litre mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की यह कार को 305 hp की पावर और 352 nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है और इसके साथ ही यह कार हमे 20kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
अपने प्रीमियम फीचर्स और इंजन की मदद सबके दिलों पर राज करेगी Toyota Taisor
कम पैसों वालों के लिए Maruti Suzuki ने की Maruti Suzuki Fronx को लॉन्च
29kmpl के धांसू माइलेज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई Toyota Raize
आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara ने मचाया धमाल