Tata Safari के धांसू लुक और शानदार फीचर्स के सामने सभी कार लगेंगे भीगी बिल्ली
Tata Safari :- Tata Safari के मार्केट में लॉन्च होते ही सभी कारों के निकल रहे है पसीने। क्योकि इस कार में कंपनी ने बहुत से प्रीमियम फीचर्स और धांसू इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार को सब पसंद कर रहे है। तो चलिए देखे इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को।
Tata Safari की कम कीमत
Tata Safari की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 15,49,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस कार के फीचर्स और इंजन की वजह से ये कार की कीमत थोड़ी ज्यादा हो गई है। लेकिन फिर भी ये कार को सब कोई बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है।
Tata Safari के धाकड़ फीचर्स
Tata Safari में आप सभी को लईडी डीआरएल स्ट्रिप्स, फ्लश डोर हैंडल, क्लाम्सhell टेलगे, रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन, क्लैमशेल टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और फ्लश डोर हैंडल्स, आधुनिक डीआरएलएस और हेडलाइट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंगSystem, Central Locking, छोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट, टेल्ड लाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे बहुत सारे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Tata Safari की दमदार इंजन
Tata Safari में 1956 cc की फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की इस कार को 267.62 bhp बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 14 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
कम कीमत और धांसू लुक वाली Hero Xtreme 125R ने तोड़े बहुत से रिकॉर्ड
Maruti Suzuki Jimny पे आपको मिलेगा 2 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जाने कैसे
XUV300 के बाद पुरे मार्केट पे कब्जा करने आई Mahindra XUV 3XO
सभी कारों की हवा टाइट करने मार्केट में आई Kia Clavis, जाने इसकी खासियत