TATA ने किया एक बड़ा ऐलान, टाटा अब अपनी सुपर कार को बनाएगा भारत में
TATA: TATA जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक हैं। टाटा भारत में एक लाऊती ऐसी कंपनी हैं जो भारत में बिकने वाले सुई से लेकर सोना तक बनाते हैं और बेचते भी हैं। टाटा कंपनी भारत एक एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो भारत में किसी राज्य से आने वाले TAX से अधिक सिर्फ एक कंपनी देती हैं जिसका नाम टाटा कंपनी हैं।
टाटा की सालाना कमाई पाकिस्तान के पूरे स्टॉक एक्सचेंज से भी अधिक का हैं। इसके अतिरिक्त टाटा कंपनी में लगभग 100 से अधिक कंपनी काम करती हैं जिसमें से एक टाटा मोटर्स भी हैं। टाटा मोटर्स अभी के समय भारत की सबसे बड़ी मोटर्स बनाने वाली कंपनी में से एक है। टाटा मोटर्स ने इस बार कई बड़े फैसले भी लिए हैं।
उन्ही में से एक है टाटा मोटर्स की सुपर कार उत्पादन की टाटा मोटर्स की एक और कम्पनी भारत के बाहर है को सिर्फ सुपर एसयूवी कार को बनाते हैं और दुनिया भर में बेचते हैं। लेकीन अब टाटा ने इस पर विराम लगाने का विचार बनाया है और टाटा कंपनी Land Rovers कंपनी जो एक सुपर कार बनाने वाली कंपनी हैं
उसे भारत लाने की तैयारी टाटा करने में जुट चुका हैं। इस कंपनी के भारत में आते ही जो टाटा के सुपर कार करोड़ों रुपए की आते थे वो कंपनी के भारत में आने के बाड़ उनका भाव सीधा आधा हो जायेगा इससे भारत की जनता को काफी फायदा भी होगा जब यह कंपनी भारत आयेगी तब उस जगह पर रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और कई लोगों को नौकरी भी।
Also read: अब Suzuki की Baleno लेने में नहीं होगी पैसो की कमी, मात्र 5 लाख में मिलेगी शानदार फीचर्स वाली Baleno
Also read: Toyota Hilux जैसे Pickup Truck के छक्के छुडाने आ रही है Canoo की ये Pickup