Ranchi News: ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
Ranchi: कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आज सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित इरगु टोली से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। सके पास से पुलिस ने सात ग्राम ब्राउन शुगर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रांची के DSP प्रकाश सोए को गुप्त सुचना मिली थी की एक युवक अफीम की तस्करी कर दूसरे राज्य से झारखंड में लेकर उसे अवैध रूप से बेच रहा है तभी DSP ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे की युवक को पहले भी तस्करी के मामले में संदिध पाया गया था लेकिन कोई साबुत नहीं मिलने पर युवक छूट गया और फिर से अवैध तस्करी का काम चोरी छुपे करने लगा लेकिन इस बार पुलिस ने इस रंगे हाथ पकड़ा है पुलिस ने अपने बयां में कहां की इस बार यह तस्कर ;लगभग 5 से 8 सालों के लिए जेल जायेगा।
Also read: युवक-युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, मौत का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस
Also read: उलगुलान न्याय महारैली कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं के भी हुई झड़प, देखें वीडियो