Sahibganj
तालझारी के गोडिम्बा में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत
तालझारी के गोडिम्बा में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, गांव में पसरा मातमी माहौल
जरमुंडी प्रतिनिधि तालझारी थाना क्षेत्र के कालाडुमरिया पंचायत के गोडिम्बा गांव सांझोतरी के समीप एक युवक की तेज रफ्तार बाइक जेएच04 डब्लू 9134 से दुर्घटना हुई। मृत बाइक सवार युवक का नाम गौतम कुमार था, जिसके पिता डोमन परैया गोडिंबा गांव निवासी थे।
लोगों ने कहा कि बाइक तेज गति से गिर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में उसका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हुई।
परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा गांव इस घटना से दुखी है। लोगों ने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।