20 किलोमीटर की माइलेज 14 लाख की कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Volkswagen की Taigun GT Line
Volkswagen Taigun GT Line: Volkswagen ने Taigun GT Line पिछले वर्ष ही लॉन्च कर दिया था,जिसके बाद Volkswagen ने भारत में इस कार को नये फीचर्स और कई नए बदलाव के साथ लॉन्च करने में जूट चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार Volkswagen इस में इंजन के पावर को बढ़ाने वाला है जिससे इस कार के पर्फोमन्स और भी बेहतर हो जायेंगे और माइलेज भी ज्यादा देगी। तो आइये जानते है इस कार आगामी फीचर्स के बारे में।
Volkswagen Taigun GT Line के कीमत
Volkswagen Taigun GT Line की कीमत की बात करें तो कार की कीमत अभी के समय पर 14 लाख 8 हजार रुपये ऑन-रोड कीमत है। इस कार के एक और टॉप मॉडल वैरिएंट आता है Volkswagen Taigun GT Line 1.0L TSI AT जिसकी कीमत अभी के समय पर ऑन-रोड कीमत 15 लाख 63 हजार रुपये है।
Volkswagen Taigun GT Line Specifications
Volkswagen Taigun GT Line के विशेष विवरण ( Specifications ) की ओर ध्यान दे आपको इस कार में 1500 cc का 4 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर DHOC इंजन मिलता है। इस कार को आप पेट्रोल ईंधन से चला सकते है। यह कार अपने इंजन की मदद से 148 bph के साथ 5000 rpm की मैक्स पावर पैदा करता है। इस कार को आप एक लीटर पेट्रोल से 20 किलोमीटर की माइलेज देती है।इस में आपको पैरासोनिक सनरूफ भी मिलता है जो इस कीमत पर बहुत बढ़िया है।
Volkswagen Taigun GT Line Engine
Volkswagen Taigun GT Line में आपको 999 cc का 1.0 GT Line Engine के साथ Transmission मिलता है। जिससे यह Volkswagen की Taigun GT Line 148 bph के साथ 5000 rpm की मैक्स पावर पैदा करता है।
यह भी पढ़ें:-
नेताओं की सपनों की Rani बनकर आ रही है Kia Carnival, फीचर्स है सबसे तगड़ी
भारत में धमाल मचाने आई ‘KIA EV9’ धांसू डिजाईन, बैटरी, फीचर्स के साथ जानिए कीमत
XUV 700 और Safari जैसी गाड़ियों का गेम ओवर करने आ रही है Toyota Corolla Cross
Hyundai की Hyundai Santro Ev कार मार्केट में लॉन्च होते ही सभी गाड़ियों को याद दिला देगी उनकी नानी