अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Suzuki Gixxer SF ने तोडा सभी रिकॉर्ड
Suzuki Gixxer SF:- Suzuki Gixxer SF ये बाइक अपने कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में नंबर 1 पर आती है क्योकि ये बाइक को लोग इसके फीचर्स की वजह से खूब पसंद करते है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के शानदार फीचर्स, कीमत और दमदार इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।
Suzuki Gixxer SF की किमत?
Suzuki Gixxer SF की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 1,73,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। ये बाइक अपने सेगंनेट की सबसे कम कीमत वाली बाइक भी है। कम कीमत और धांसू इंजन की वजह से लोग इस बाइक को खूब पसंद करते है।
Suzuki Gixxer SF के धाकड़ फीचर्स
Suzuki Gixxer SF में आप सभी को डिस्क ब्रेक्स, LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल तथा एनालॉग मीटर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI), फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, और स्मार्ट की स्विचिंग सिस्टम, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस, टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन और रियल साइट मोनोशोक सस्पेंशन जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Suzuki Gixxer SF का धांसू इंजन
Suzuki Gixxer SF में 1956 cc में कंपनी ने 155 cc वाला air-cooled टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया हैं। जिसकी वजह से ये बाइक्स हमे 13.6 PS की अधिकतम पावर और 14NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये बाइक हमे 50 kmpl से भी ज्यादा की माइलेज बहुत से आराम से दे देता है। इस कार की इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
Yamaha Nmax 155 के धांसू लुक को देख पापा की परियाँ हो जाएगी इसपर फ़िदा
कम कीमत और धांसू लुक वाली Hero Xtreme 125R ने तोड़े बहुत से रिकॉर्ड
Maruti Suzuki Jimny पे आपको मिलेगा 2 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जाने कैसे
XUV300 के बाद पुरे मार्केट पे कब्जा करने आई Mahindra XUV 3XO