Jharkhand

Politics News: सुखदेव भगत ने बताया बीजेपी में शमिल होने की वजह, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Politics: पिछले 19 साल से राजनीतिक कार्यकाल में सुखदेव भगत ने एक विधायक से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी को निभाया है। पिछले विधान सभा में कॉन्ग्रेस का हाथ छोड़ सुखदेव भगत ने बीजेपी में एके कार्यकर्ता के रुप में शमिल हो गए थे।

लेकिन जनवरी 2022 को सुखदेव भगत ने कॉन्ग्रेस में फिर से लौट आए।इस बार कांग्रेस ने लोहरदगा लोकसाभा सीट से सुखदेव भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन अब सुखदेव भगत ने खुद ही बात दिया है की उन्होंने बीजेपी को किस कारण से चुना था। उन्होंने अपने बयान में कहा की मैं समझता हूं की कभी कभी कुछ चीज़ें रणनीति का एक हिस्सा होती हैं मैंने अपने दायित्व को निभाया और मैं उसमे सफल हुआ और आज ये जो सरकार चल रही है

सुखदेव भगत
सुखदेव भगत

उसमे मेरी एक भूमिका रही हैं। इस राज को राज ही रहने दीया जाए और मैं एक बता दू की जब चुनाव हुआ था तब 56 सीटो पर AJSU और बीजेपी गंठबंधन ने काफी बढ़त हासिल की थी।एक सच्चा कांग्रेसी नेता होने के नाते मुझे काफी चीजे समझ में आई।

सुखदेव भगत ने बताया बीजेपी में जाने का मकसद

Also read: जाने कब करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में रोड शो

Also read: कल्पना सोरेन ने अपने चुनाव कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Tannu Chandra

मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button