सॉट सर्किट कर किया अँधेरा करके की चोरी उड़ाय लाखो रूपए, जेवर एवं अन्य सामान
चोरों को चोरी करने के लिए कुछ भी नहीं करना पड़ता। चोर चोरी करने के लिए हर हथकंडे का इस्तेमाल करते हैं। कोडरमा जिले के सतडीहा पंचायत के लधबेदवा अरमुर्गो गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने पांच घरों में चोरी की है।
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात चोर ने 11केवी बिजली तार में साड़ी का रस्सी डालकर एक छोटा सा सर्किट बनाकर पांच घरों को अंधेरा कर दिया।
छट्ठू भुइयां पिता किशुन भुइयां के घर से चोरों ने 40000 रुपये व जेवर, रोहित भुइयां पिता खेदन भुइयां के घर से 20000 रुपये व जेवर, धनेश्वर रविदास के घर से लगभग 40000 रुपये व जेवर, भुवनेश्वर राणा पिता मोती राणा के घर से पीतल का बर्तन और जेवर, बसंती देवी पति सिटन भुइयां के घर से 10000 रुपये व जेवर, रामदेव रविदास के घर से
थाना प्रभारी राजेंद्र राणा ने सूचना मिलने पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और कहा कि चोरी में शामिल लोगों का जल्द पता लगाया जाएगा। इलाके में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है।