Ranchi News: स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगो की परेशानी और बढ़ी ‘जाने क्या पूरा मामला’
Ranchi: राजधानी में लगभग 2 लाख परिवारों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया था और अब स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लोगो की परेशानी बढ़ते ही जा रही है। स्मार्ट मीटर का कॉन्ट्रैक्ट जिनियन कंपनी को दिया गया था।
उन्ही के द्वारा मीटर ही लगाया गया था। जब से मीटर 2 लाख परिवारों के घर लगा है तब से उनके घर बिजली का बिल नहीं आया है। जिससे लोग परेशान है और उनका सब्सिडी का भी नुक्सान हो रहा है। 2 लाख परिवारों के यहाँ लगा स्मार्ट मीटर में सिर्फ 25 हज़ार परिवारों के यहां ही सिर्फ मीटर प्रीपेड मोड में ऑन है।
शहर वासियो का कहना है की वो ये स्मार्ट मीटर लगा कर बड़ी परेशानी में है। स्मार्ट मीटर का टेंडर एक जीनियस कंपनी को दिया गया था। पर उनके यहाँ से कोई बिजली का बिल कटाने उनके घर नहीं जाते जिससे उनका सब्सिडी का नुक्सान हो रहा है।
राजधानी में 2 लाख मीटर पर सिर्फ 25 हज़ार ही प्रीपेड मोड में ऑन है और लगभग 75 हज़ार मीटर का अभी तक कोई सुचना नहीं है। मीटर लगने के बाद अभी तक किन्हीं के घर के बिजली का बिल नहीं आया है। इस बात पर काफीसारे लोग गुस्सा भी हुए।
Also read: ठगी के शिकार हुए एक विवाहित जोड़ा ‘जाने क्या है पूरी खबर’
मीटर के बिना रीडिंग के ही बनाया जा रहा बिजली का बिल
राजधानी में 1 लाख 75 हज़ार मीटर का बिल बिना मीटर रीडिंग के बांया जा रहा है। जिससे लोगो में काफी परेशानी की हालत है।लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है की मीटर उनके फायदे के लिए लगाया गया है या उनको कर्ज में डूबने के लिए। और लोगो यह भी सता रहा है की उन्होंने पहली बार स्मार्ट मीटर को अपने घर में लगाया है जिससे उनका बिजली का बिल पहले से अधिक ना आ जाये।
जाने किन-किन इलाकों में अभी तक नहीं आया बिजली का बिल
राजधानी में स्थित चुटिया , बरियातू, मेन रोड, डोरंडा, हरमू, पुरूलिया रोड, विद्यागनर, बूटी मोडलालपुर, गंगानगर, हिदंपीढ़ी, थड़पखना इनके अलावा कई और इलाके में भी बिल नहीं आने से लोग है परेशान। निवासियों का बोलना है की वह कंपनी के लापरवाही के चलते वो पीस रहे है। जिससे लोगो की सब्सिडरी में भी घाटा होगा।
2023 के नवंबर में ही स्मार्ट मीटर लगाया गया था। और तब बिजली का बिल नहीं आया है और अब आएगा तो लोगो को बिजली के बिल पर ही अपने सारे पैसे उड़ने होंगे जिसे लोग नहीं करना चाहते। लोगों का कहना है की जब एक साथ 6 महीने का बिल आएगा तो वह कहा से दे पाएंगे। लोगो का यह भी खाना है की अगर इसी तरह चलता रहा तो वह जिंदगी भर सिर्फ बिजली का बिल ही हारते रह जायेगे जिसे वह नहीं करना चाहते।
Also read: DSP ने अधिकारियों के साथ मिलकर ड्रग्स, गांजा और अन्य नशा के तस्करों के अड्डे पर मारा छापा