Simdega News: 3.6 की गति से लगे भूकंप के खतरनाक झटके, जाने पूरी घटना ?
Simdega: प्रकृति द्वारा दिखे कुछ अनहोनी हरकते सिमडेगा में सोमवार देर रात को लगभग 2:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप के तीव्रता 3.6 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट के अनुसार भूकंप का केन्द्र सिमडेगा में जमीन से 11 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि भूकंप के कारण किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है।
देर रात में जमीन के हिलते ही लोग बहुत ज्यादा घबराकर घर से बाहर निकल आए। उनको बाद में पता चला कि यह भूकंप के झटके थे। इससे लोग भयभीत हो गए। भूकंप का असर सिमडेगा से सटे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी पड़ा।
Also Read: 6185 पेंशन के खातों में भेजे गए पैसे, सबसे अधिक डोमचांच के 2226 लाभुक शामिल
Also Read: अवैध बालू लदा तीन ट्रक पुलिस द्वारा किया गया जब्त, जाने पूरी खबर ?
Also Read: अवैध तरीके से ट्रेन में शराब ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा