Bokaro

Election 2024: भयमुक्त निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने में प्रशासन करेगी मदद:-D.I.G सुरेंद्र झा

Election 2024: पार्टी मिलान के साथ ससमय डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करेंगे मतदान कर्मी, पुलिस टीम की बातों का करेंगे शतप्रतिशत अनुपालन।मतदान कर्मियों की सभी सुविधाओं का रखा गया है ख्याल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः करेंगे अनुपालनः डीईओ सह डीसीअलग – अलग कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री को दिया प्रशिक्षण, महत्वपूर्ण बातों को बताया

बी.एस. सिटी के सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं टू डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण।06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रमें आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर मतदान कार्य में लगाएं गए मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री) को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

प्रशिक्षण पाली वार क्रमशः सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं टू डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में दिया गया।निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी द्वारा विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया।

Also read: अमित शाह करेंगे झारखंड का दौरा, जाने कब आएंगे झारखंड

इसी क्रम में अंतिम प्रशिक्षण सत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र झा शामिल हुए। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का संक्षिप्त ब्योरा लिया। आगे, विधि व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि प्रशासन भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को पुलिस/सुरक्षा जवानों की देख-रेख में मतदान केंद्र पर जाने एवं उनके द्वारा दिए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

Also read: जाने ’16 मई 2024′ कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

Also read: प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में तूफान साहनी एवं जिला कार्यालय प्रभारी बनमाली बाउरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button