क्लॉसिक बाइक सेगमेंट में अपने कदम रखने वाली है Honda CB350
Honda CB350:- आज में सभी कोई को इस रिपोर्ट में Honda CB350 के बारे में बताने वाला हूँ। ये बाइक में इस्तेमाल किये गए धांसू और दमदार फीचर्स को देखने के बाद सभी कोई इस बाइक के दीवाने होने वाले है। तो चलिए देखें इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर्स को।
Honda CB350 की कीमत
कंपनी ने Honda CB350 की कीमत लगभग Rs 2,16,356 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ये बाइक के दमदार इंजन प्रदर्शन और शानदार फीचर्स के समाने कुछ भी नहीं है।
Honda CB350 की प्रीमियम फीचर्स
Honda CB350 में आपके लिए कंपनी ने सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम, राउण्ड एलईडी, हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैम्प, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल एसिस्ट, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन और रियल साइट मोनोशोक सस्पेंशन जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Honda CB350 की धमाकेदार माइलेज
Honda CB350 में आपको 348.36 सीसी का एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो की 30 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गेयर के साथ आता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 43 kmpl का माइलेज भी देती है।
यह भी पढ़ें:-
गजब की इंजन पावर और फीचर्स के साथ आई Jawa 42
कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ मार्केट में आई TVS Raider 125