Ranchi News: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी को जमीन मामले में हाईकोर्ट से मिली जीत, सरकार की अपील खारिज
Ranchi:- झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व डीजीपी डीके पांडे की पत्नी पूनम पांडे को उनके नाम पर खरीदी गई जमीन के मामले में बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने राज्य सरकार की सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखते हुए अपील खारिज कर दी है।
पूर्व डीजीपी डीके पांडे की ओर से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस मजूमदार और रोहन मजूमदार ने जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत में बहस की।
दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट की एकल पीठ ने पूर्व डीजीपी डीके पांडे की पत्नी के नाम पर खरीदी गई जमीन की जमाबंदी रद्द करने के आदेश को रद्द कर दिया। जिसकी राज्य सरकार ने अपील की थी। लेकिन हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने एकल पीठ के फैसले को बरकरार रखा है।
झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडे की पत्नी पूनम पांडे ने कांके के चामा मौजा में जमीन खरीदी है। जो उनके नाम पर चल रहा था। लेकिन उन्हें नोटिस भेजा गया कि उनकी सभा रद्द कर दी जायेगी। लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब फैसला उनके पक्ष में आया है।
Also Read: Air India Express की कड़ी करवाई: बीमार छुट्टी पर गए चालक दल के सदस्यों को किया बर्खास्त