Latehar News : सड़क दुर्घटना की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई मौत
Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के सुरांगी टोंगरी के पास बुधवार की दोपहर एक अज्ञात कार ने 13 वर्षीय एक छात्र को मार डाला। मृतक प्रकाश लोहरा, बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेन्ज़ा गांव के हाराफू टोला निवासी राजू लोहरा का पुत्र था। वह जोगियाडीह के संत जूली स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता था।
घटना के बारे में कहा जाता है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह साइकिल पर घर जा रहा था जब एक अज्ञात कार ने उसे पीछे से पीछा कर लिया। उधर, आसपास के लोगों की मदद से उसे घायल हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मर चुका बताया। राजू लोहरा, मृत विद्यार्थी का बड़ा बेटा था।
मृतक के परिजनों को इस घटना के बाद बहुत दुःख है। हालाँकि, बालूमाथ थाना पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर लातेहार भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
Also read : युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति का किया हत्या