Jawa कंपनी की Jawa 42 को देख आपके उड़ने वाले है होश, जाने इसकी खासियत
Jawa 42:- पुरे दुनियाँ भर में 2 वीलर मार्केट में तहलका मचाने आ गई है Jawa 42 Bobber की ये बाइक। इस बाइक के खतरनाक लुक और धांसू फीचर्स को देख सब कोई इस बाइक के दीवाने बन जा रहे है। तो चलिए देखें की कंपनी ने इसमें कौन-कौन से फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Jawa 42 Price
Jawa 42 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 2,68,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। ये बाइक Jawa कंपनी की अब तक की सबसे तगड़ी बाइक्स में से एक बाइक होने वाली है और इसके साथ ही इतनी कम कीमत होने के बावजूत ये बाइक आप सभी कोई को बहुत से फीचर्स भी देती है।
Jawa 42 Features
इस धांसू Jawa 42 में आपको स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, दो-चरण समायोज्य सीट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फुल एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक, राउंड हेडलाइट, 18 इंच के अलॉय और स्पोक व्हील, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, डुअल चैनल ABS, असिस्ट और स्लिप क्लच जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Jawa 42 Engine
Jawa 42 में आप सभी कोई को 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की इस बाइक को 29.51 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 40 kmpl का धांसू माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
Also Read:- अगर आपको भी लेनी है हीरो की धांसू बाइक तो Hero Xtreme 160R होगी एक बेहतर विकल्प
Also Read:- आपके पास Royal Enfield Hunter 350 को देख लड़कियाँ हो जाएगी आपकी दीवानी