Lohardaga News: सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाने का दिया आदेश
Lohardaga: शुक्रवार को पोषण अभियान के जिला समन्वयक गौतम दत्ता ने लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक की अगुवाई की। इसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया गया था।
गौतम ने बताया कि पोषण ट्रैकर को मोबाइल से आंगनबाड़ी से जुड़े सभी कामों को अपलोड करने के लिए कहा गया था। 21 मार्च को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृ वंदना एक साथ मनाने का आदेश दिया गया था। सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के आधार की जांच होनी चाहिए।
Also read : चोरो ने बाइक पर टिकाई रखी थी नज़र, डिकी से उड़ाए 50 हज़ार रुपये
परमुनी देवी, अंगनी बेक, शहनाज बेगम, सुशीला उरांव, रजनी देवी, लक्ष्मी उरांव, सुमित्रा देवी, सालेन खेस, सरोज देवी, ललिता उरांव, सीता देवी, किरण देवी, निर्मला देवी, शीला कुमारी, निशा देवी, अंजनी उरांव, सुचिता उरांव आदि मौजूद थे।
Also read : तस्करी कर ले जा रहे पशु लोड तीन वाहन जब्त, 13 आरोपी को पुलिस ने दबोचा