Bokaro News: नाबालिकों को काम दिलाने ले जा रही महिला को RPF ने लिया अपने कब्जे में
Bokaro: बोकारो में दक्षिण पूर्व रेलवे आरपीएफ ने 20 वर्षीय भारती कुमारी को नाबालिक को बहला फुसला कर तमिलनाडु ले जाने के कर्म में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार भारती कुमारी 3 नाबालिक लड़कियों को नौकरी दिलाने का दिलासा देकर उन लड़कियों को तमिलनाडु ले जा रही थी। जिनमे से एक लड़की की उम्र 16 वर्ष तथा दो अन्य कई उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। जिसमे से एक लड़की जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह की रहने वाली है।
जबकि दो पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की निवासी है। भारती कुमारी ने बताया की वह उन नाबालिकों को तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित धागा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए ले जा रही थी। मामले की जांच हेतु मामला दर्ज कराया गया है. वही तीनों नाबालिक को सीडब्लूसी के पास भेजा गया।
RPF ने इस बीच उन लड़कियों पर नज़र रखी हुए था
बताया जाता है कि भारती कुमारी धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस शनिवार सुबह एक बजे तीनों नाबालिक बच्चियों को ले जाने के लिए तैयार थी। RPF ने इस बीच उन लड़कियों पर नज़र रखी हुए था। जब पूछताछ की गई, भेद सामने आया। पुलिस ने बताया कि पिंडरा जोड़ा क्षेत्र की दोनों नाबालिक बच्ची अपने घर वालों को बताए बगैर एक महिला के साथ तमिलनाडु जाने के लिए जरीडीह थाना के नावाडीह गांव गई थी।
इनमें से किसी को भी यात्रा का कोई वैध टिकट नहीं मिला। बताया जाता है कि महिला तुपकाडीह की एक युवती को तमिलनाडु ले जाना चाहती थी। साथ ही, एक दूसरे दलाल ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से दो अन्य युवा को ले जाने का अनुबंध भी बनाया। महिला का पति केवल त्रिपुर, तमिलनाडु में काम करता है। बोकारो आरपीएफ टीम ने एक महिला समेत तीन नाबालिक लड़कियों को बचाया, जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया। मामला दर्ज करके सभी को पूरी जानकारी के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Also read : एक साथ 2 युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
Also read : लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट, साहिबगंज और राजमहल जेल में हुई छापेमारी