Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल, राजेंद्र विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मंगलवार से किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। इस बाबत प्रबंधन ने रिम्स परिसर स्थित पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर 25 बेड का डायलिसिस यूनिट तैयार किया है. जहां 75 मरीजों को एक साथ डायलिसिस किया जा सकेगा।
डायलिसिस सेवा की शुरुआत से मरीजों को राह मिलेगीः डॉ. प्रज्ञा नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. प्रज्ञा पंत ने कहा कि मरीजों को डायलिसिस यूनिट की शुरुआत से राहत मिली है। किडनी की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को भी जिला अस्पताल से रिम्स रेफर किया जाता है। ऐसे में, डायलिसिस यूनिट की शुरुआत होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को डायलिसिस के लिए धन देना नहीं पड़ेगा।
- Advertisement -

इंडोर में भर्ती मरीजों को मंगलवार से डायलिसिस दी जाएगी। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, बीपीएल कार्ड धारी और आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का डायलिसिस निशुल्क होगा। वैसे, सिर्फ 1341 रुपए का भुगतान करके मरीजों को डायलिसिस सेवा दी जाएगी जिनके पास कोई बीमा नहीं है।