रांची : रिसालदार बाबा के मजार पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चादरपोशी की

Tannu Chandra
1 Min Read
रिसालदार बाबा के मजार पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चादरपोशी की

Ranchi: सोमवार को डोरंडा में हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने चादरपोशी की। उनका अनुरोध था कि राज्य में शान्ति कायम रहे। साथ ही मजार के विकास में हर संभव मदद करने की प्रतिज्ञा भी की।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

इस अवसर पर मजार कमिटी के सदस्यों ने आजसू सुप्रीमो और उनके साथ आने वाली पूरी टीम का फूलों की माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। सुदेश महतो के साथ देवशरण भगत, भरत काशी, परवाज खान, मोहसिन खान, एस अली, खालिद खलील, जुबैर, ऐनुल, शहजाद, ज्ञान सिंह और बंटी यादव भी थे।

- Advertisement -

मजार कमिटी के अध्यक्ष मौजूद थे

रिसालदार बाबा के मजार पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चादरपोशी की
रांची : रिसालदार बाबा के मजार पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चादरपोशी की 3

मजार कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, मो सादिक, अब्दुल खालिक, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ संपा, नज्जू अंसारी, एजाज गद्दी, असीम नईम, आफताब आलम, साजिद उमर, मो शहजाद उर्फ बबलू, नसीम गद्दी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *