Ranchi News: टीबी सेनेटोरियम मैदान में बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास मेडिकल कॉलेज और स्कूल
Ranchi : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने रांची के इटकी में 5 हजार करोड़ का निवेश किया है, जो आने वाले समय में उसका नाम रोशन करेगा। यहां संस्थान 500 बेड का मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और स्कूल बनाएगा। CM सोरेन ने इटकी के टीबी सेनेटोरियम मैदान में इन निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बुधवार को रांची के टीबी सेनेटोरियम मैदान में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और स्कूल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
5 हजार करोड़ का निवेश रांची के गांव इटकी में
इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को एक विश्वसनीय संस्थान बताया। इटकी में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करके फाउंडेशन एक विश्वस्तरीय अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, एक मेडिकल काॅलेज, एक स्कूल और पाँच सौ बेड का अस्पताल बनाएगा। इन संथानों से इटकी की अलग पहचान होगी। उनका दावा था कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और स्कूल 2026 तक शुरू हो जाएंगे। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने जो कुछ किया है, उसकी चर्चा दूर तलक होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी से बातचीत की गई
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अजीम प्रेमजी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों का अभिनंदन किया और उनका “जोहार” किया। उन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपकी टीम के सामाजिक सरोकार और सेवा भाव के प्रति आपका आभार प्रकट करता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार और आपकी संस्थान ने समन्वय बनाकर इटकी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में फाउंडेशन के आगे बढ़ने की परिकल्पना सस्कार होती दिखती है। मुझे पूरा विश्वास है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इटकी में स्थापित होने वाले ये संस्थान राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जो आपके और आपकी टीम के सहयोग से बनाए जाएंगे।
Also read: 2023 में बने अठारह IAS ऑफिसर पहुंचे बेतला नेशनल पार्क घूमने