Ranchi

Ranchi News: झारखंड की नेशनल फुटबॉल महिला टीम बनी ‘राष्ट्रीय चैंपियन’

Ranchi: 17 जनवरी को SGFI नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसके बाद लीग मुकाबले शुरू हुए। झारखंड महिला फुटबॉल टीम ने इसके बाद लगातार जीत दर्ज की, फाइनल में पहुंचकर खिताब जीता।

झारखंड की महिला टीम ने रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 6-0 से हराकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीता. यह खेल झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में हुआ था। बिहार ने इसी वर्ग के पुरुष वर्ग के फाइनल में झारखंड को 2-0 से हराकर खिताब जीता।

बालक टीम इसमें उप विजेता बनी। झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने समापन समारोह में विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खेल निदेशक सुशांत गौरव, परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी, प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग भी उपस्थित थे।

Woman Football Team
Woman Football Team

झारखंड की महिला टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा

17 जनवरी को SGFI नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसके बाद लीग मुकाबले शुरू हुए। झारखंड महिला फुटबॉल टीम ने इसके बाद लगातार जीत दर्ज की, फाइनल में पहुंचकर खिताब जीता। पहले चंडीगढ़ को 11-0 से हराया। इसके बाद मणिपुर को सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा।

झारखंड की महिला फुटबॉल टीम में कप्तान अनुष्का कुमारी, सहयोगी बिना कुमारी,सबर्णी कुमारी,सुचिता उरांव,राजनंदिनी कुमारी,उषा उरांव,आरती कुमारी,आयुषी कुमारी,दीपिका कुमारी,रीमा कुमारी,सिमरन कुमारी, प्रीती कुमारी, मौतोषी मंडल, रंजीता हेंब्रम,गौरी सिंह, सोनल मुंडा, मैरी हांसदा, सुनैना टुडू झारखंड की बालक टीम पहले भी एसजीएफआई में राष्ट्रीय चैंपियन बन चुकी है।

Also read: आज रांची भी हो गया राममय, सजाया गया भगवा झंडे से गली-गली

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button