Ranchi
राची: मुक्ति संस्था ने 35 अज्ञात मृतकों का अंतिम संस्कार किया
Ranchi: 35 अज्ञात शवों का रविवार को मुक्ति संस्था द्वारा जुमार नदी के तट पर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। मुक्ति संस्था के कर्मचारियों ने सभी शवों को रिम्स के मोर्चरी गृह से निकालकर पैक करके जुमार नदी के तट पर लेकर गए।
संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने इस दौरान शवों को मुखाग्नि दी। मुक्ति संस्था ने अबतक 1623 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया है, संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया। परमजीत सिंह टिंकू ने अंतिम अरदास दी।
ये संस्था के लोग मौके पर उपस्थित रहे
उस समय प्रवीण लोहिया, रवि अग्रवाल, अमित किशोर, रतन अग्रवाल, राजेश विजयवर्गीय, सीताराम कौशिक, सुनील अग्रवाल, संदीप पपनेजा, सौरभ बथवाल, केवल किशोर, पंकज खिरवाल, मोती सिंह, हरीश नागपाल, मनोज पाठक, नरेश प्रसाद, पंकज मीढा, अरुण कुटरियार, संदीप कुमार, नवीन मित्तल, उज्ज्वल जैन