Ranchi
Ranchi News: जाने रांची में खेली गई होली के कुछ मत्वपूर्ण बाते
Ranchi: मंगलवार को राजधानी में भी होलीमें लोग झूमते दिखाई दिए । रांची के अधिकांश मोहल्ले और रिसोर्ट सोसाइटी में लोगों ने मिलकर होली खेली। सोमवार को भी राजधानी में होली खेली गई। इस बार होली का पर्व दो दिनों तक मनाया जा रहा है, इसलिए कुछ अनिश्चितता है। मंगलवार को भी होली का रंग देखने को मिलेगा, क्योंकि सोमवार को लोगों ने होली का उत्सव मनाया था।
युवा टोली अपने मित्रों के साथ होली मनाने में व्यस्त थे। हर जगह होली के रंग युवा लग रहे हैं। राजधानी में होली मंगलवार को ही मनाई गई । मंगलवार सुबह से ही रांची के मोरहाबादी बाजार से लेकर कई इलाकों में लोग रंगों से सरोबार करने के लिए सड़कों पर उतरे हुए थे।
Also read: हादसे में एक उम्रदराज आदमी की हुई मौत