Ranchi

रांची में बाइक चोरी पर कार्रवाई, 5 अपराधी गिरफ्तार 6 बाइक बरामद

अरगोड़ा चौक में गिरोह का सरगना रहता था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुखदेवनगर और अरगोड़ा से छह दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल बरामद किए हैं।

सोमवार को रांची के अरगोड़ा थाना की पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले संगठित अपराध गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के मुखिया और धनबाद के वासेपुर निवासी सुभाष कुमार, रातू के बाजपुर के रवि लोहरा, पुंदाग के ढीपाटोली के राहुल उर्फ श्रीकेष, इलाहीनगर के तबरेज अंसारी और अरगोड़ा के इमली चौक के सूरज केरकेट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अरगोड़ा चौक में गिरोह का सरगना रहता था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अरगोड़ा और सुखदेवनगर से छह दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद गाड़ियों में तीन बाइक और तीन स्कूटी शामिल हैं। सोमवार को रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

bike chor
bike chor

अरगोड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देशन में देर शाम आनंदपुरी चौक के निकट दो बाइक और स्कूटी सवार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम रवि लोहरा और सुभाष कुमार बताया। दोनों ने बाइक और स्कूटी के कागजात मांगे जाने पर भागने की कोशिश की। इन्हें फिर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी और भारत माता चौक के निकट से उनकी मोटरसाइकिल और स्कूटी चुराई गई थीं। वे दोनों गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। इसी तरह पकड़ लिए गए। गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया।

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button